बिजली विभाग के कट लगने से सोलन की जनता भारी परेशान है | कभी विभाग द्वारा घोषित कट लगाए जा रहे है तो कभी अघोषित कट लगने से कामकाज प्रभावित हो रहा है | जिसकी वजह से सोलन शहर वासी बेहद परेशान है |विभिन्न माध्य्मों से वह इसकी शिकायत विभाग को कर चुके है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है | कोविड संक्रमण के चलते पहले ही शहरवासी मंदी से जूझ रहे है ऊपर से बिजली के लगने वाले कटों से व्यवसाय ढप्प पड़ा रहता है | इस दोहरी मार से शहरवासी खासे परेशान नज़र आ रहे है | शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने इस स्थिति पर भारी रोष जताया है | उन्होंने कहा कि बिजली विभाग किसी भी शिकायत पर गौर नहीं कर रहा है | जिसके चलते शहर वासियों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है |
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने इस मौके बिजली बोर्ड के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी बिजली व्यस्था को तुरंत दरुस्त करे अन्यथा उनका घेराव किया जाएगा | उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस बारे में स्थानीय विधायक धनीराम शांडिल से बात कर संघर्ष की रणनीति बनाएंगे | उन्होंने कहा कि बिजली विभाग माह में कुछ दिन तो घोषित कट लगा रहा है लेकिन रोज़ अघोषित कट इतने लग रहे है कि सोलन वासियों का सब्र का बाँध अब टूट चुका है | उन्होंने कहा कि आज भी दिन में करीबन 15 बार कट लग चुके है | जिसकी वजह से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है |