After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

चुनावों में अधिकारी  भाजपा का एजेंट बनने का न करें प्रयास : कुलदीप राठौर 

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष  कुलदीप राठौर आज सोलन पहुंचे |  उनके द्वारा  पंचायती राज चुनावों को लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त सोलन केसी  चमन को सौंपा गया |  इस मौके पर सोलन के विधायक धनीराम शांडिल , जिला और शहरी कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार और  अंकुश सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे | इस मौके पर  कुलदीप राठौर ने उपायुक्त सोलन के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करवाई की चुनावों की प्रारंभिक प्रक्रिया में  काफी अनियमितताएँ है जिसकी जानकारी उनके कार्यकर्ता दे रहे है | जिसकी जानकारी आर टी आई के माध्यम से भी कांग्रेस ले रही है | 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस मौके पर कहा कि चुनावों में जीत हासिल करने के लिए सरकारी मशीनरी का  दुरूपयोग भाजपा सरकार करना चाह रही है | लेकिन वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे | उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में जीत हासिल करने के लिए फर्जी वोट बनाए जा रहे है जिसमे सीमावर्ती लोगों को शामिल किया जा रहा है ऐसी उन्हें आशंका है |उन्होंने कहा की अगर इस तरह की कोई कार्रवाई भाजपा द्वारा अमल में लाई जा रही है तो वह बिना अधिकारियों की मिलीभगत के नहीं हो सकती है | उन्होंने कहा कि जो रोस्टर भी लागू किया गया है | उन्हें आशंका है कि भाजपा की सहूलियत के हिसाब से उसे जारी किया गया है |  जिसके लिए वह आज उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है | उन्होंने अधिकारियों को भी आगाह किया सरकारें आती और जाती रहती है लेकिन वह भाजपा का एजेंट न बनें और  अपना कार्य  नियम  के हिसाब से करें |