ओला इलेक्ट्रिक देश भर में खोलेगी 200 शोरूम, देखें ग्राहकों को मिलेगी क्या-क्या सुविधा?

एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देख सकेंगे. (फोटो साभार: twitter/bhavish aggarwal)

एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देख सकेंगे.

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही देश में अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रही है. कंपनी ऑनलाइन खरीदारी के अलावा अब देश भर में अपने शोरूम खोलने की प्लानिंग कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी की प्लानिंग अगले साल मार्च तक कुल 200 शोरूम खोलने की है, जबकि 20 ऐसे एक्सपीरियंस सेंटर पहले ही खोले जा चुके हैं.

भाविश अग्रवाल ने कंपनी के शोरूम की तस्वीरें भी पोस्ट की है. जहां उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिस्प्ले पर देखा जा सकता है और कई ग्राहकों को बैटरी से चलने वाले वाहनों को अलग-अलग कलर में देखते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?

टेस्ट राइड ले सकेंगे ग्राहक
ओला इलेक्ट्रिक का मानना है कि इन शोरूम की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का लाभ ले सकेंगे. भाविश अग्रवाल ने बताया, “ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी और टेस्ट राइड की सुविधा पसंद आ रही है. एक दिन में हजारों और बढ़ रहे हैं. एक्सपीरियंस सेंटर पर और भी ज्यादा लोगों को हमारे उत्पादों का देख सकेंगे.”

इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी कंपनी
कंपनी एक जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. यह ओला इलेक्ट्रिक की पहली ई-कार होगी. विश्व ईवी दिवस पर कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की कुछ झलक शेयर की थी. यह कार 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है. वीडियो में कार की डिजाइनिंग को दिखाया गया था. फिलहाल कार की ज्यादा जानकारी शेयर नहीं गई हैं. इसे बेंगलुरु के पास FutureFactory में बनाया जाएगा. इसी प्लांट में S1 Pro और S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें-  केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम

जानें क्या होगी खासियत?
इससे पहले कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक शेयर की थी. इस मॉडल को भारतीय सड़कों पर सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में देखा जा रहा है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 500 किमी + रेंज होगी. ईवी चार सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, इसमें 0.21 सीडीआर से कम का ड्रैग होगा, इसमें पूरी तरह से कांच की छत होगी और इसे बिना चाबी के भी चला सकेंगे.