हाल में ही ओला की ओर से नया स्कूटर एसवन एयर और नया मूव ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से अपनी नई कार की जानकारी भी दी गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कार का नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में कार का लुक और फीचर्स दिखाए गए हैं। हम इस खबर में कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स और रेंज की जानकारी दे रहे हैं।
कैसी है कार
ओला की नई कार की टीजर में झलक दिखाई गई है। इस छोटे से विडियो में जो लुक दिखाया गया है। उसमें कार के बोनट पर एक एलईडी लाइट्स की स्ट्रिप लगी हुई है। कार में ड्यूल एलईडी हेडलैंप सेट दिया गया है। इसके साथ ही कार में डैशबोर्ड की झलक भी दिखाई गई है। कार में गोल की जगह चौकोर स्टेयरिंग दिया गया है। इस स्टेयरिंग के अलावा कार के कंट्रोलिंग बटन्स को हाथों के पास रखा गया है। जिससे कार चलाते समय कार को कंट्रोल करने वाले बटन्स का उपयोग करने में आसानी हो।
कितनी होगी रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में बैटरी की क्षमता ज्यादा रखी जा सकती है। कार में जो बैटरी दी जाएगी उसे फुल चार्ज करने के बाद कार 500 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी। इसके साथ ही कार में लगी मोटर भी काफी ताकतवर होगी। ताकतवर मोटर और अच्छी क्षमता वाली बैटरी के साथ कार जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ चार सेकेंड में हासिल कर पाएगी।