ओला ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक कार की झलक, जानें कितनी होगी कीमत और रेंज

ओला की नई इलेक्ट्रिक कार

हाल में ही ओला की ओर से नया स्कूटर एसवन एयर और नया मूव ओएस 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से अपनी नई कार की जानकारी भी दी गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कार का नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में कार का लुक और फीचर्स दिखाए गए हैं। हम इस खबर में कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स और रेंज की जानकारी दे रहे हैं।

कैसी है कार

ओला की नई इलेक्ट्रिक कार

ओला की नई कार की टीजर में झलक दिखाई गई है। इस छोटे से विडियो में जो लुक दिखाया गया है। उसमें कार के बोनट पर एक एलईडी लाइट्स की स्ट्रिप लगी हुई है। कार में ड्यूल एलईडी हेडलैंप सेट दिया गया है। इसके साथ ही कार में डैशबोर्ड की झलक भी दिखाई गई है। कार में गोल की जगह चौकोर स्टेयरिंग दिया गया है। इस स्टेयरिंग के अलावा कार के कंट्रोलिंग बटन्स को हाथों के पास रखा गया है। जिससे कार चलाते समय कार को कंट्रोल करने वाले बटन्स का उपयोग करने में आसानी हो।

कितनी होगी रेंज

ओला की नई इलेक्ट्रिक कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में बैटरी की क्षमता ज्यादा रखी जा सकती है। कार में जो बैटरी दी जाएगी उसे फुल चार्ज करने के बाद कार 500 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी। इसके साथ ही कार में लगी मोटर भी काफी ताकतवर होगी। ताकतवर मोटर और अच्छी क्षमता वाली बैटरी के साथ कार जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ चार सेकेंड में हासिल कर पाएगी।

क्या होगी कीमत

For Reference Only

कुछ समय पहले कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने नई इलेक्ट्रिक कार की कीमतों की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कार की लॉन्चिंग के समय कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।