मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट में सभी के लिए बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की गई है। अब प्रदेश के 7.50 लाख लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिस पर 1,300 करोड़ व्यय किए जाएंगे। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 4.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट के बीच बिजली खपत करने वाले सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिए भी एक रुपए प्रति यूनिट की रियायती दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों मंे हुए चुनावों और उनके नतीजों के बाद कांग्रेस चुपचाप बैठ गई है।
प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से शांति है, वरना आए दिन कुछ न कुछ हल्ला विपक्ष डाले रखता था। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों मंे कांग्रेस का कुछ नहीं बचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल सामान्य परिस्थितियों के नहीं थे। पहले एक साल में हमने पूरे विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर कई शिलान्यास और उद्घाटन किए, लेकिन कोरोना महामारी ने सबकुछ तहस-नहस किया। हमारे सामने बड़ी विचित्र परिस्थितियां थीं कि घर से निकल नहीं सकते थे। प्रश्न था कि काम करें या लोगांे का जीवन बचाएं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन से उन्होंने दोनों काम सफलतापूर्वक किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने तो हमेशा सवाल ही उठाए। जब हमने प्रदेश में वैक्सीन लगानी शुरू की और कहा कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर को लगाएंगे, तो कांग्रेस ने कहा अफवाह फैला दी कि इसके साइड इफेक्ट हैं, इसलिए नेता खुद को नहीं लगा रहे। जब दो-दो डोज लग गई, तो अब वही विपक्ष के मित्र पूछते हैं कि बूस्टर डोज कब लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक साथ 265 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए।