सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ा जाएगा पुराना भवन | वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी

सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ा जाएगा पुराना भवन | वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी*

Traffic closed on kasumpti-chotta shimla road

से 5 दिन बंद रहेगा यातायात
रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी, सड़क को चौड़ा करने का किया जाएगा कार्य
सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ा जाएगा पुराना भवन

राजधानी के छोटा शिमला-कसुम्पटी सड़क पर 15 से 19 अक्तूबर तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान छोटा शिमला बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बने पुराने भवन को तोड़कर सड़क तो चौड़ी करने का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग शनिवार से भवन को तोड़ने काम शुरू कर देगा। सड़क चौड़ी होने से यहां हर रोज लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
जिला प्रशासन ने भी इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। डीसी आदित्य नेगी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार भवन को तोड़ने के काम के चलते छोटा शिमला कसुम्पटी सड़क पर यातायात बंद रखा जाएगा। दिन के समय यातायात सामान्य रहेगा। लोक निर्माण विभाग ने भवन को तोड़ने के काम के चलते सड़क को बंद रखने के लिए जिला प्रशासन के पास आग्रह किया था। इस पर प्रशासन ने यह आदेश जारी किए हैं। इस पुराने भवन को तोड़ने से पहले खाली करवा दिया गया है। इसमें चल रही दुकानों को साथ लगते नगर निगम के नये व्यावसायिक परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छोटा शिमला बाजार के इस हिस्से को चौड़ा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 92 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग को इस काम का जिम्मा दिया गया है। यहां सड़क किनारे बने पुराने भवन को तोड़कर इसे पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा। इससे यहां सड़क दो से तीन मीटर तक चौड़ी हो जाएगी। बाजार में बाकी हिस्से को पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। अब आखिरी तंग हिस्से को भी स्मार्ट सिटी से चौड़ा कर दिया जाएगा। अगले छह महीने के इस प्रोजेक्ट का काम पूरा करने का टारगेट रखा है।

इन मार्गों से होगी वाहनों की आवाजाही
रात के समय छोटा शिमला कसुम्पटी, ब्रॉकहास्ट सड़क बंद रहने से वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर रवाना किया जाएगा। छोटा शिमला की ओर से कसुम्पटी जाने वाले वाहन वाया खलीनी, बीसीएस, विकासनगर होते हुए जा सकते हैं। दिन में पहले की तरह यातायात व्यवस्था का संचालन किया जाएगा।
पांच दिन में पूरा कर देंगे काम
छोटा शिमला बाजार में सड़क चौड़ी करने के लिए पुराने भवन को तोड़ा जाएगा। शनिवार रात से ही इस भवन को तोड़ने का काम शुरू कर देंगे। प्रयास रहेगा कि भवन तोड़ने के काम से आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।
-सुधीर गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग