Appointed Assistant Election Officer for Panchayat Samiti Solan

नई कार्यकारिणी ने  चुनावी प्रकिया के दस्तावेज नहीं दिखाए तो पुरानी कार्यकारिणी को मिलेगा सेवा विस्तार : एसडीएम सोलन 

सोलन व्यापार मंडल इस समय दो गुटों में बंटा नज़र आ रहा है |  एक गुट वह है जो पिछले तीन वर्षों से व्यापार मंडल के पदाधिकारी है और एक गुट वह जिसने शहर के कुछ  व्यापारियों से  समर्थन लेकर सोलन व्यापार मंडल पर कब्जा कर लिया | जिसके चलते शहर के कुछ व्यापारी बेहद आहत दिखे और उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारियों को बांटने की कोशिश की जा रही है | जो वह सहन करने वाले नहीं है |  सोलन लक्क्ड़ बाज़ार और हरिबाज़ार ,लोअर बाज़ार के कुछ व्यापारी आज एसडीएम सोलन से मिले और उन्होंने इस बारे में शिकायत की | उन्होंने कहा कि  कुछ व्यापारी बाज़ार में भ्रम फ़ैलाने का प्रयास कर रहे है जिसकी वजह से उनके चुनाव लड़ने के अधिकारों का हनन हो रहा है | 
इस बारे में सोलन के व्यापारियों ने कहा कि सोलन के कुछ मौका परस्त लोग सोलन के व्यापारियों को भ्रमित कर अपने आप को व्यापार मंडल के पदाधिकारी घोषित कर चुके है | जिसके लिए उन्होंने सोलन के सभी  व्यापारियों को बिना सूचित किए कुछ व्यापारियों से समर्थन ले कर अपने आप को पदाधिकारी घोषित कर दिया  |  उन्होंने कहा कि इनके द्वारा एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी पत्र का भी गलत प्रचार किया | उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारी भी चुनाव लड़ना चाहते है लेकिन जिस तरह से बिना चुनावों के नई कार्यकरिणी का असंवैधानिक तौर पर  गठन किया है  उस से सभी व्यापारी आहत हुए है इस लिए वह आज एसडीएम कार्यालय शिकायत लेकर आए थे ताकि चुनाव सवैधानिक तौर पर हो और व्यापरियों के अधिकारियों का हनन न हो | 


जब इस बारे में एसडीएम सोलन अजय यादव से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारियों ने आज उन्हें नई कार्यकारिणी के बारे में शिकायत की है | जिस पर वह जांच कर रहे है वहीँ  नई कार्यकारिणी  को तीन दिनों का समय दिया गया था जिसमें उनसे चुनावों से जुड़े दस्तावेज़ मांगे गए थे अभी दो दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई दस्तावेज दिखाए नहीं गए है | अगर वह चुनावी प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहते है तो पुरानी कार्यकारिणी को ही सेवा विस्तार दे दिया जाएगा | उन्होंने कहा कि सोलन व्यापार मंडल की वास्तविक स्थिति एक सप्ताह के भीतर साफ़ कर दी जाएगी |