कांग्रेस के बोलने मात्र से ही प्रदेश में लागू नहीं हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम

कांग्रेस के बोलने मात्र से ही प्रदेश में लागू नहीं हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक नेतृत्व का अलग-अलग तरह से कार्य करने का तरीका होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी भी नेता द्वारा मंच ना ही कभी कुछ मांगा है और ना ही मोदी मंच से कोई घोषणा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस तरह कार्य करने का अपना ही अंदाज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा मंच से मांगने का रिवाज अब बदल चुका है और हिमाचल प्रदेश को बिना मांगें ही पीएम नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति प्रेम के कारण शिमला या अन्य किसी जगह आकर नहीं बल्कि दिल्ली से बिना मांगें भी देते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं का लगाव कम उम्र के नेतृत्व के साथ अधिक रहता है। पीएम नरेंद्र मोदी का युवाओं के साथ एक अलग ही रिश्ता है। नरेंद्र मोदी की इस खूबी के कारण युवा आज भी न उनके साथ अपने हम उम्र साथी की तरह संवाद करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल के प्रति अगाध प्रेम रहा है और उनके बाद प्रदेश के लिए प्रेम रखने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का नाम है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 5 वर्षों में सबसे अधिक बार प्रदेश में आए हैं। वर्तमान कार्यकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 7 बार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को मंडी में नरेंद्र मोदी की रैली कई मायनों में अलग तरह का कार्यक्रम होने जा रहा है। पूरे देश में पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसी प्रदेश में जाकर सिर्फ युवाओं को संबोधित करने जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए गए एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम से प्रत्येक बूथ से 20 युवाओं के साथ-साथ अन्य युवा भी रैली में सम्मलित होने जा रहे हैं।