ओलेना ज़ेलेंस्का: यूक्रेनी राष्ट्रपति की पत्नी, जो पर्दे के पीछे निभा रहीं अहम किरदार

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जब देश के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को कथित तौर पर देश छोड़ने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने वीडियो के ज़रिए सीधा जवाब दिया कि “मुझे हथियारों की ज़रूरत है, न कि परिवहन की.”

उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का और दोनों बच्चे साशा और सिरिल ने भी देश में रुकने का फ़ैसला किया.

और अब राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके बाद उनका परिवार रूस का अगला निशाना होगा. इसके बाद निगाहें देश की प्रथम महिला और ज़ेलेंस्की की पत्नी की ओर मुड़ गईं, सुरक्षा कारणों से जिनके ठिकाने के बारे में किसी को पता नहीं है.

जहां पर ज़ेलेंस्का रह रही हैं वहां से उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए देश के हित की बात कर रही हैं.

बीते सप्ताह उन्होंने लिखा, “आज न मैं रोऊंगी और न घबराऊंगी. मैं संयमित और आत्मविश्वासी रहूंगी. मेरे बच्चे मेरी ओर देख रहे हैं. मैं उनके साथ रहूंगी. और मैं अपने पति के साथ रहूंगी, आपके साथ रहूंगी.”