OMG! आगरा के मैकेनिक का कमाल, कबाड़ से बना डाली ई-बाइक; रोड पर भर रही फर्राटा

आगरा. आपने एक प्रसिद्ध कहावत तो जरूर सुनी होगी कि ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’. इसको आगरा के एक बाइक मैकेनिक ने चरितार्थ कर दिखाया है. दरअसल जब पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे तो इस मैकेनिक ने कबाड़ से एक इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली. एकदम रॉकेट जैसी दिखने वाली बाइक आगरा की सड़कों पर फर्राटा भर रही है. इस ई-बाइक पर को चलाकर आपको अलग ही मजा आएगा. आगरा के बालूगंज में रहने वाले पठान कुरैशी अपनी अनोखी बाइक को लेकर चर्चाओं में हैं.

पठान कुरैशी पेशे से बाइक मैकेनिक हैं, जो लगभग 20 सालों से अपनी बालूगंज में सोनी बाइक प्‍वाइंट के नाम से दुकान चलाते हैं. इस बाइक को बनाने में उन्हें डेढ़ महीने का समय और 40 हजार रुपए की लागत आई है. एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 50 से 60 किलोमीटर आराम से चलती है. इस बाइक में उन्होंने दो बैटरी का इस्तेमाल किया है. साथ ही कबाड़ के सामान से पूरी बाइक तैयार की है. यह बाइक पूरी तरह से मेटल की बनी हुई है.

ई-बाइक से हो रही बचत
पठान कुरैशी अब इस बाइक का इस्तेमाल रोजमर्रा के कार्यों में करते हैं, जिससे उनकी बचत भी हो रही है.उनका कहना है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत से उनको आइडिया आया कि क्यों न ऐसी बाइक बनाई जाए जिसमें पेट्रोल की जरूरत ही न पड़े, इसलिए इन्होंने इस ई-बाइक को तैयार किया है.

भविष्य में कराएंगे मॉडल पेटेंट
अभी तक पठान कुरैशी ने ऐसी दो बाइक बनाई हैं. उनका मानना है कि वह भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसका पेटेंट भी कराएंगे. फिलहाल उन्होंने अपने शौक के लिए इस बाइक को बनाया है. अगर कोई ऑर्डर देखकर बाइक बनवाना चाहता है तो वह बाइक बना सकते हैं. यह बाइक बाजार में मिलने वाली ई-स्कूटी से बेहद मजबूत है, क्योंकि इसके ज्यादातर हिस्से मेटल के बने हैं.