OMG! शिमला के ठियोग में पेट्रोल पंप पर चट्टान गिरने का LIVE VIDEO, देखें-कैसे बची जान

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला से 30 किमी दूर एक पेट्रोल पंप पर चट्टानें गिरने का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में यह लैंडस्लाइड की घटना कैद हुई है. दरअसल, शिमला जिले के ठियोग शहर में 20 अगस्त को पेट्रोल पंप पर आफत गिरी थी. रात करीब ढाई बजे बड़ी चट्टान गिरने का डरावना मंजर वीडियो में कैद हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ और 4 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. मौके पर जमीन पर 2 से 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया था.

पंप पर चट्‌टान गिरने की इस घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग अपनी जान बचाकर भागते भी नजर आए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि चट्टाने गिरती देख एक शख्स मौके से भाग खड़ा हुआ. जबकि एक तरफ कार के साथ खड़े लोग बाल बाल बच गए. चट्टान दो हिस्सों में गिरती है और एक पंप पर पेट्रोल भरने वाली मशीनों से आग गिरी, जबकि दूसरी मशीनों के पास. इससे पंप की मशीन टूट जाती है और साथ ही गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. वीडियो के अंत में दो लोग चट्टान के पीछे से निकलते दिख रहे हैं.

तीन दिन में सबसे ज्यादा कहर

हिमाचल में 18 से 20 अगस्त तक मॉनसून ने सबसे अधिक तबाही मचाई है. इन 3 दिनों में 22 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि 200 करोड़ से अधिक का नुकसान प्रदेश ने झेला है. आलम यह है कि इस दौरान हुई बारिश का असर अब तक देखने को मिल रहा है. इसी के चलते प्रदेश में अब भी एक हाईवे समेत 118 सड़कें बंद हैं. कुल्लू में 40, चंबा में 35, मंडी में 22, शिमला में 12 सड़कें बंद  हैं. फिलहाल, प्रदेशभर में 111 ट्रांसफार्मर ठप, 85 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं.  लगातार बारिश से सूबे में जनजीवन ठहर गया है. साथ ही परिवहन सेवाओं पर भी खासा असर पड़ा है.