नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. लेकिन एक बात जरूर साफ है कि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब अपना विश्व कप खिताब नहीं बचा सकेगा. एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. उसका सफर ग्रुप दौर में ही खत्म हो गया है. इसके साथ किसी भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन के दोबारा खिताब ना जीत पाने का रिकॉर्ड 2022 में भी बरकरार रह गया. अब कोई नहीं टीम ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने साथ ले जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. पहली बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व चैंपियनशिप खेली गई, जिसे भारत ने जीताथा. इसके बाद से अब तक 7 टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. आठवां टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में जारी है. अब तक 6 अलग-अलग टीमों ने टी20 वर्ल्ड कपजीते हैं. लेकिन कोई भी टीम अपना खिताब बरकरार नहीं रख पाई. यानी कोई भी टीम लगातार दो विश्व कप नहीं जीत सकी.
वेस्टइंडीज दुनिया की एकमात्र टीम है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. कैरेबियाई टीम पहली बार 2012 और दूसरी बार 2016 में टी20 विश्व चैंपियन बनी. वेस्टइंडीज के इन दोनों खिताब के बीच श्रीलंका आ गया था. श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के पहले तीन खिताब भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के नाम हैं. इन टीमों ने क्रमश: 2007, 2009 और 2010 में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे. ये तीनों टीमें भी अपना खिताब बरकरार नहीं रख सकीं थीं.
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके पास इस बार अपने खिताब का बचाव करने का अच्छा मौका था. इसकी बड़ी उम्मीद इसलिए भी थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मेजबान भी है. लेकिन क्रिकेट की खूबसूरती देखिए कि जिस टीम को खिताब का दावेदार माना गया, वह मेजबान होकर भी सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच सका.