Bhai Dooj 2022 : भाई दूज पर शुभ संयोग बन रहा है, जिसका प्रभाव हर राशि के जातकों पर अलग-अलग देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार कुछ राशियों को धन लाभ भी हो सकता है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार भाई दूज के दिन बुध ग्रह 1:38 पर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिसका 12 में से 6 राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं बुध ग्रह की स्थिति से किन-किन राशि के लिए शुभ रहेगी.
-मेष राशि के लोगों की कुंडली में बुध तीसरे और छठे भाव में विराजमान हैं. भाई दूज के बाद जो लोग नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह शुभ समय है और जो लोग पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. इस दौरान मेष राशि के जातकों की जीवन शैली में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
-वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध दूसरे और पांचवे भाव के स्वामी माने जाते हैं. भाई दूज के बाद वृषभ राशि वालों के धन प्राप्त करने के नए मार्ग खुलेंगे. यदि कोई पुराना कर्जा है तो वह भी खत्म होगा. कार्यालय में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. इसके अलावा यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो यह आपके लिए उसे रिश्ते में बदल सकता है.
मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में बुध चौथे भाव में विराजमान हैं. भाई दूज के बाद मिथुन राशि वालों की परेशानियां खत्म होंगी. आपके कार्यक्षेत्र में आपके लिए नई संभावनाएं उत्पन्न होगी और समय अच्छा रहेगा. साथ ही आय के स्तोत्रों में बढ़ोतरी होने के भी संकेत हैं.
-बुध ग्रह का राशि परिवर्तन करना कन्या राशि वालों के लिए आय के स्तोत्र बढ़ा सकता है. व्यवसाय में लाभ होने के संकेत हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सफल रहेंगे. कन्या राशि वाले लोगों के मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
-कर्क राशि वाले जातकों की कुंडली में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन करना लाभदायक साबित होगा. कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. साथ ही धन लाभ की भी प्रबल संभावनाएं हैं. घर में शांति बनी रहेगी, छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.