‘बॉलीवुड किंग’ शाहरुख खान 2 नवंबर, 2022 को 58 साल के हो गए. अपने स्टार के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए शाहरुख के हजारों प्रशंसक अभिनेता के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर एकत्र हुए और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी. शाहरुख ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और घर की बालकनी में आकर हाल हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान उनके बेटे अबराम भी मौजूद रहे.
web screen grab
वीडियो में शाहरुख को अपने फैन्स के लिए लगातार हाथ हिलाते और जोड़ते हुए देखा जा सकता है. अब मन्नत के बाहर के खास पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. @mycrackischaos ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जोकि खूब पसंद किया जा रहा है.
फैन्स अपने अभिनेता पर किस तरह से प्यार लुटा रहे हैं, यहां देखा और पढ़ा जा सकता है:
web screen grab
“हैप्पी बर्थडे बादशाह”
web screen grab
शाहरुख खान वाकई में बादशाह ही हैं. आज अपने बर्थडे पर किंग खान ने अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने फैंस को Pathan Teaser के रूप में भी एक खास गिफ्ट दे दिया है. फैन्स को बेसब्री से इसका इंतजार था. बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी 2023 से पठान को सेलिब्रेट कर सकेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.