जब से शक्तिमान पर फ़िल्म बनने की घोषणा हुई है, फ़ैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई है. 90 के दशक के बच्चों के कई सुनहरी यादों में से एक है शक्तिमान (Shaktimaan). कुछ लोग तो इसके इस कदर दीवाने हैं कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स पर ये शो रिपीट पर देखते हैं. हाल ही में ख़बर आई थी कि सोनी पिक्चर्स शक्तिमान और पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकार शास्त्रीजी की कहानी छोटे नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर लेकर आएगी. तीन फ़िल्मों की त्रिलोजी की ख़बर सुनकर 90 के दशक के बच्चों का एक्साइटमेंट लेवल आसमान छू रहा है.
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था और उन्होंने भी फ़िल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी.
विदेशी सुपरहीरोज़ से तुलना पर मुकेश खन्ना
ज़ाहिर सी बात है कि देसी सुपरहीरो शक्तिमान की विदेशी सुपरहीरोज़, जैसे-आयर मैन, सुपर मैन, स्पाइडर मैन आदि से भी तुलना की जाती है. से बात-चीत मुकेश खन्ना ने इस पर अपनी राय दी है. मुकेश का कहना है कि शक्तिमान ग्लोबल सुपरहीरो है और वो सबकुछ कर सकता है.
मुकेश खन्ना ने कहा, ‘अगर आप शक्तिमान की शक्तियों की किसे दूसरे सुपरहीरो से तुलना करेंगे, जैसे आयरन मैन, या स्पाइडर मैन, या सुपर मैन, शक्तिमान सबकुछ कर सकता है.’
एमसीयू एवेंजर्स को कड़ी टक्कर देगा शक्तिमान
भारत समेत दुनियाभर के लोग मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सुपरहीरोज़ के फ़ैन्स हैं. मुकेश खन्ना का दावा है कि शक्तिमान MCU के सुपरहीरोज़ को कड़ी टक्कर देगा. खन्ना ने कहा, ‘वो ग्लोबल सुपरहीरो बनेगा और एवेंजर्स को कड़ी टक्कर देगा.’
ब्रह्मांड के पांच तत्वों से बना है ‘शक्तिमान’
क्या एवेंजर्स को टक्कर देने के लिए शक्तिमान की शक्तियों को बढ़ाया जाना चाहिए. इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान के पावर्स बढ़ाने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो ब्रह्मांड के पांच तत्वों से बना है और बेहद शक्तिशाली है. खन्ना के शब्दों में, ‘लोग कहेंगे कि शक्तिमान के पावर्स बढ़ाने चाहिए, एवेंजर्स आ चुके हैं और एवेंजर्स के साथ कम्पीटिशन है. लेकिन शक्तिमान के पास हर तरह का पावर है.’
अब फ़िल्म में होंगे और भी ख़तरनाक विलेन्स
फ़िल्म के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि फ़िल्म में पहले की तुलना में और ज़्यादा ख़तरनाक विलेन्स होंगे. गैजेट्स बड़े होंगे लेकिन शक्तिमान की आत्मा वही रहेगी.