कालका-शिमला एनएच पर पुलिस लाइन के समीप फिर धंसा फोरलेन इस कारण स्लिप रोड भी बंद कर दिया गया है।

कालका-शिमला एनएच पर पुलिस लाइन के समीप फिर  धंसा  फोरलेन  इस कारण स्लिप रोड भी बंद कर दिया गया है।*

Fourlane road near Solan police line sunk again

सोलन। कालका-शिमला एनएच पर पुलिस लाइन के समीप फोरलेन फिर धंस  गया है। इस कारण स्लिप रोड को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। हैरत की बात यह है कि यह फोरलेन तीसरी बार धंस गया है और फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी महज फिलिंग कर औपचारिकताएं पूरी कर रही है।

इसके चलते फोरलेन कंपनी के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। बार-बार धंस रही सड़क को लेकर कोई सख्त कदम भी कंपनी नहीं उठा रही है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

पुलिस लाइन के समीप लगातार सड़क के धंसने के मामले आ रहे हैं। अब फिर स्लिप रोड धंसना शुरू हो गया है। बरसात में भारी बारिश में सड़क लगातार धंसती जा रही थी। इसके बाद फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की ओर से कार्य किया गया था। इससे पहले भी सड़क के धंसने के बाद मरम्मत की गई।
अब फिर सड़क के धंसने से यहां पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। सब्जी मंडी साथ होने से सड़क पर सेब के ट्रक खड़े रहते थे। बीते दिनों सड़क के धंसने से यहां पर इसे बंद किया गया है और ट्रकों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा ने कहा कि फोरलेन कंपनी ने यहां पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
टनल वाली सड़क अभी भी बंद
टनल को जाने वाली सड़क धंसने के बाद अभी भी बंद पड़ी है। बताया जा रहा कि अभी लोगों को आगामी दो महीने तक टनल देखने को नहीं मिलेगी और लोगों को वाया बड़ोग ही आवाजाही करनी पड़ेगी। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एनएचएआई ने यहां पर मिट्टी की जांच करवा दी है और आगामी कार्य शुरू किया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से यहां पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।