मंडी. एक बहन ने भाई से बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए दो स्कूलों के लिए लाखों की लागत की स्टेम लैब मांगी और भाई ने भी रक्षाबंधन के पावन दिवस पर लैब भेंट कर दी. अब मंडी जिला के सदर उपमंडल के दो स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल का थ्रीडी अवलोकन कर उनका बारिकी से अध्ययन करने का अवसर मिलेगा. वीरवार को एमकेआई सोल्युशन की तरफ से टांडू स्कूल में एक लैब का शुभारंभ किया गया. शुभांरभ मौके पर एसडीएम सदर रितिका जिंदल व उनके बड़े भाई एमके यादव विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने विधिवत रूप से स्टेम लैब का शुभारंभ किया.
उन्होंने
इस मौके पर रितिका जिंदल ने बताया कि उन्होंने आओ चलें गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान टांडू पंचायत का दौरा किया था. जिसके बाद उन्होंने यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए अपने बड़े भाई एमके यादव जो कि पंजाब से हैं और देश ही नहीं विदेशों में भी इस प्रकार की लैबस का निर्माण करते हैं. उनसे इस बार रक्षा बंधन पर सदर उपमंडल में फ्री में दो स्टेम लैब्स स्थापित करने का गिफ्ट मांगा. जिसके बाद आज राखी के पावन दिवस पर एक लैब का शुभारंभ किया.
इस प्रकार की लैब्स काफी सहायक सिद्ध होती है