श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ (Encounter in J&K) के दौरान मां-बाप की अपील पर आतंकवादी बने बेटे ने हथियार डाल दिए. एनकाउंटर के वक्त माता-पिता ने अपने बेटे से आतंक का रास्ता छोड़ने का अनुरोध किया. कुलगाम के हादिगाम इलाके में आज सुबह एक मुठभेड़ शुरू हुई जहां दो आतंकवादियों ने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन माता-पिता ने अपने बच्चों से हथियार डालकर सरेंडर करने की अपील की और मां-बाप के अनुरोध पर उन्होंने हथियार डाल दिए. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
इस इलाके में सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. डिफेंस के पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट के पीआरओ ने बताया कि, सरेंडर करने वाले दोनों युवा हाल ही में आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए थे. वे घर में छुपे हुए थे, दोनों के माता-पिता को बुलाया गया. इसके बाद दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि अगर घाटी के हर माता-पिता अपने बच्चों से अपील करते हैं कि वे आतंकवाद और हिंसा का रास्ता छोड़ दें, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. क्योंकि एनकाउंटर के दौरान वे मारे जाते हैं. आज आत्मसमर्पण की इस घटना से दो युवाओं की जान बच गई.