एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना व रामलीला का किया आयोजन

एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना व रामलीला का किया आयोजन

-शारदीय नवरात्रि के आरंभ में आज एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन , अध्यापक वर्ग व बच्चों ने एक दूसरे को सर्दी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी, तथा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई | आज नवरात्रि के पहले दिन से स्कूल के नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन भी किया गया जोकि दशहरे के दिन तक चलेगा | छोटे नन्हे बच्चों ने मां के नौ रूपों में सज धज कर दर्शन दिए |

जिसमें मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यानी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री के रूप में छोटी बच्चियां दिखी | ऐसी मान्यता है कि, मां का कोई भी रूप हो इन 9 दिनों में वह भरपूर आशीष देती है, 9 दिनों की नौ देवियां अपने विशेष आशीर्वाद के लिए जानी जाती हैं |

एक्टिविटी इंचार्ज वैशाली ठाकुर ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जा रही रामलीला नवरात्रों में चलती रहेगी तथा दशहरे वाले दिन बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए जाएंगे | इस मौके पर स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा, प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर ने बच्चों , अध्यापक वर्ग, तथा अभिभावक वर्ग को नवरात्रि के आगमन पर शुभकामनाएं दी |