भाजपा के स्थापना दिवस पर केजरीवाल की हिमाचल में हुंकार…

हिमाचल में 6 अप्रैल 2022 को भाजपा के स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी ने सेंधमारी की कोशिश की है। केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में बुधवार को राजनीतिक जमीन को तलाशने का भी प्रयास किया।
खास बात ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र सराज में स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद थे, यानि मंडी जनपद में तीन मुख्यमंत्री अपनी-अपनी बात से हुंकार भर रहे थे। हिमाचल के सीएम ने भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया।

वैसे तो ये कहना बेहद ही मुश्किल है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वजूद क्या रहेगा, लेकिन  राज्य के सत्ता पक्ष व विपक्ष ने आप के रोड शो को फ्लॉप करार दिया है। मुट्ठी भर भीड़ जुटने के दावे भी किए गए हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी वाले रोड शो को सफल करार दे रहे हैं। अब ये इत्तफाक था या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंका।

पहले ये भी अटकलें थी कि केजरीवाल से पहले सेरी मंच पर भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रम का ऐलान कर सकती है, लेकिन आम आदमी पार्टी को रोड शो के बाद जनसभा की भी अनुमति दी गई।

चूंकि भ्रष्टाचार समूचे देश की दुखती रग है, शायद यही वजह थी कि केजरीवाल व मान ने मंडी के रोड शो में हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के कसीदे पढ़े। काफी हद तक बुधवार के घटनाक्रम के बाद ये साफ होता नजर आ रहा है कि 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।

 फिलहाल पिछले एक सप्ताह का आकलन किया जाए तो कांग्रेसी ही आप का दामन थाम रहे हैं। भाजपा से कोई प्रभावशाली चेहरा आप की तरफ नहीं गया है।