अक्षय तृतीया अवसर पर ज्वालमुखी मंदिर में चढ़ा 1.775 KG सोना

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर माता ज्वाला के चंडीगढ़ भक्त द्वारा स्वर्ण आभूषण व चरण पादुका चढ़ाई गई। गत देर माता के शयन भवन में सम्पूर्ण स्वर्ण आभूषण मुकुट, मांग टिक्का, अंगूठी, चेन, कड़े, मालाएं आदि माता की शयन आरती में अर्पित की गई। वहीं ज्वालामुखी के गर्भ गृह में माता के चरणों में स्वर्ण पादुका लगाई गई जो कि देखने में अदभुत नज़र आ रही थी। जानकारी के अनुसार  ज्वालामुखी मन्दिर एसीएफ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर माता ज्वाला के भक्त चंडीगढ़ निवासी ने देर रात माता के स्वर्ण आभूषण माता की शैया पर चढ़ाये वहीं मुख्य मंदिर गर्भ गृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की गई। राजेन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाला मां के भक्त इसी तरह मां की सेवा करते रहें और मां ज्वाला जी इन सभी  भक्तों का कल्याण करें  और इनकी सभी मनोकामना पूर्ण करे । मन्दिर प्रशासन की तरफ से दानी श्रद्धालु को सिरोपा व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।