हीरो मोटोकॉप ने गाँधी जयंती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में कोरोना हीरोज़ के सम्मान में व कोरोना जागरूकता के लिए देशभर के 100 शहरों में “राइड फ़ॉर रियल हीरोज़” के नाम से 100 किलोमीटर की बाइक राइड का आयोजन किया गया,
देशभर में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 शहरों में से सोलन को भी चुना गया था।
सोलन में रन वे हीरो की टीम ने 100 किलोमीटर की राइड का बेहतरीन तरीके से सम्पन किया, इस राइड में 25 से अधिक राइड्स ने भाग लिया , यह राइड दियोंघाट स्थित रन वे हीरो से शुरू हुई, व काली के टिब्बा चायल तक गयी इस बीच राइडर्स व रन वे मोटर्स की टीम ने बहुत सी एक्टिविटी की जसमे जोनल हॉस्पिटल सोलन में कविड मेडिकल किट्स दान करना व मेडिकल स्टाफ को कोविड 19 मे उनके शानदार सेवाओं के लिए धन्यवाद देना प्रमुख था।
रनवे मोटर्स के MD तुषार गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प का धन्यवाद किया कि, देशभर के डीलर्स में उन्हें इस शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया, उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में कंपनी उन्हें ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर देगी।