On the occasion of Gandhi Jayanti, the team of Runway Hero traveled 100 km in Solan on a bike.

गांधी जयंती के अवसर पर रनवे हीरो की टीम ने बाईक पर सोलन में किया 100 किलोमीटर का सफर

हीरो मोटोकॉप ने  गाँधी जयंती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में कोरोना हीरोज़ के सम्मान में व कोरोना जागरूकता के लिए देशभर के 100 शहरों में “राइड फ़ॉर रियल हीरोज़” के नाम से 100 किलोमीटर की बाइक राइड का आयोजन किया गया,
 देशभर में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 शहरों में से  सोलन को भी चुना गया था।

सोलन में रन वे हीरो की टीम ने 100 किलोमीटर की राइड का बेहतरीन तरीके से सम्पन किया, इस राइड में 25 से अधिक राइड्स ने भाग लिया , यह राइड दियोंघाट स्थित रन वे हीरो से शुरू हुई, व काली के टिब्बा चायल तक गयी इस बीच राइडर्स व रन वे मोटर्स की टीम ने बहुत सी एक्टिविटी की जसमे  जोनल हॉस्पिटल सोलन में कविड मेडिकल किट्स दान करना व मेडिकल स्टाफ को कोविड 19 मे उनके शानदार सेवाओं के लिए धन्यवाद देना प्रमुख था।
रनवे मोटर्स के MD तुषार गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प का धन्यवाद किया कि, देशभर के डीलर्स में उन्हें इस शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया,  उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में कंपनी  उन्हें ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर देगी।