खेल दिवस के मौके पर जिला युवा एवं खेल विभाग सोलन ने जिलेभर में आयोजित की खेल प्रतियोगिताएं

खेल दिवस के मौके पर जिला युवा एवं खेल विभाग सोलन ने जिलेभर में आयोजित की खेल प्रतियोगिताएं

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान हॉकी खिलाड़ी ‘मेजर ध्यानचंद सिंह’ ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया था। वह देश भर में उनके जन्मदिवस पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जिला सोलन में भी हर ब्लॉक में जिला युवा एवं खेल विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज जिला युवा खेल विभाग द्वारा शहर के चिल्ड्रन पार्क के पास बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर एथलेटिक्स कोच ज्योति पवंर ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिला के हर ब्लाक में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें बॉक्सिंग, हॉकी,वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता शामिल है,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिला युवा खेल विभाग द्वारा हर साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

वही बॉक्सिंग खेलने आए खिलाड़ी श्रवण पंवर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी में सपोर्टस जरूरी है क्योंकि इससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है हमने कहा कि आज के दिवस के अवसर पर जिला युवा खेल विभाग द्वारा बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।