विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा शहर में बच्चों ने रेस्ट हाउस से लेकर PG कॉलेज तक निकाली रैली

विश्व साइकिल दिवस 2022 आजादी के अमृत महोत्सव की देशव्यापी आयोजन श्रंखला के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा  3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए नेहरू युवा केन्द्र युवा मामले एवं खेल मंत्रालय इस आयोजन के समन्वय की जिम्मेदारी दी है।

सोलन में भी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रैली का आयोजन शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर पीजी कॉलेज सोलन तक करवाई गई, इस रैली को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन विकास निगम की चेयरमैन व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने रवाना किया।

इस दौरान रश्मिधर सूद , भाजपा नेता मुकेश गुप्ता  ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण रहित हवा लोगो को मिले इसके लिए सबको आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा शहर में साइकिल रैली निकाली गई है। उन्होंने युवाओं के साथ हर वर्ग की पीढ़ी से आवाह्न किया है साइकिल को महत्वत्ता दें ताकि लोग फिट भी रह सके,और पर्यावरण भी सुरक्षित रह सकें।