एक ओर क्रिकेट का दमकता सितारा तो दूसरी ओर मुफलिसी के शिकार फुटबॉल कप्तान के घरवाले, मैच देखने के लिए TV तक नहीं था

भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम की कप्तान अस्तम उरांव महिला फीफा वर्ल्ड में देश का नेतृत्व कर रही है। हालांकि गुमला में स्थिति उनके घर पर टीवी की व्यवस्था नहीं थी जिससे की उनके माता पिता उनका मैच देख सके लेकिन जैसै ही प्रसाशन को इस बात की खबर लगी उन्होंने फौरन इसका इंतजान किया।

भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम
भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम

रांची: भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे क्रिकेट पसंद ना हो। इस खेल की लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं। इंडियन प्रीमियर लीग की चमक दमक ने तो इसे और भी बेहतरीन बना दिया है। इस लीग ने रातों रात खिलाड़ियों को अर्श से फर्श पर पहुंचाने का काम किया है। ऐसी कौन सी ऐसी सुख-सुविधा है जो आज के मौजूदा क्रिकेटरों के पास नहीं है। यही कारण है कि इन दमकते हुए सितारों की चमक आगे अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ियों की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसा ही कहानी झारखंड के गुमला जिले की बिशुनपुर प्रखंड की रहने वाली बेटी अस्तम उरांव की है जो फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारत की कप्तान हैं।

देश के लिए घर से कप जीतने के इरादे से निकली अस्तम की मुफलिसी ऐसी थी कि उनके घर में टीवी तक नहीं था जिस पर उनके माता पिता उन्हें खेलते हुए देख सके लेकिन जैसे ही प्रशासन को इस बात की खबर लगी उन्होंने टीवी और इनवर्टर की व्यवस्था कराया जिससे कि अब अस्तम उरांव के माता-पिता और अन्य परिजन टीवी पर अपनी बेटी के खेलते देख सकेंगे।

अस्तम घर पर आया टीवी

अस्तम घर पर आया टीवी

अस्तम के माता-पिता करते है मजदूरी
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की कप्तान अस्तम उरांव के माता-पिता मजदूरी करते हैं और उनके पास टीवी की व्यवस्था नहीं थी। इसकी जानकारी मिलने पर गुमला जिला प्रशासन ने झारखंड का मान बढ़ाने वाली अस्तम के घर टीवी और इन्वर्टर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही अस्तम उरांव के गांव तक जाने वाली सड़कों की स्थिति भी अत्यंत जर्जर थी। अब प्रशासन की ओर से खास्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

टीवी पर मैच देखते परिजन

टीवी पर मैच देखते परिजन

सुधा तिर्की के घर भी टीवी सेट और इनवर्टर की सुविधा
गुमला में रहने वाली भारतीय महिला फुटबॉल टीम की एक और सदस्य सुधा तिर्की के घर भी जिला प्रशासन की ओर से टीवी सेट, टाटा स्काई, बैटरी और इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

टीवी के साथ इंवर्टर भी दिया साथ में

टीवी के साथ इंवर्टर भी दिया साथ में

सीएम ने फुटबॉल महासंघ को पत्र लिखकर आभार जताया
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने के लिए कल्याण चौबे को पत्र लिख कर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कल्याण चौबे का अनुभव देश में फुटबॉल को मजबूत करने में बहुत मददगार होगा।

टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रही टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मौके पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। सीएम ने कहा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है और अपनी स्थापना के बाद से पहली बार इतनी बड़ी चैंपियनशिप की मेजबानी करना एआईएफएफ के प्रयासों और फुटबॉल के विकास का प्रतिफल है। उन्हांेने कहा कि उन्हें ऐसे राज्य का नेतृत्व करने पर गर्व है, जिसने देश के लिए कुछ बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं और अब भी कर रहे हैं। वे झारखण्ड के 6 खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते देख बहुत उत्साहित है। उन्हें खुशी है कि झारखंड के गुमला जिले की अस्टम उरांव टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगी।

महिला फुटबॉल को बढ़ावा देना है
हेमंत सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में टीम इंडिया को शिविर में प्रशिक्षण देकर झारखण्ड गौरवान्वित है। राज्य सरकार झारखण्ड को फुटबॉल की नर्सरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को झारखण्ड आमंत्रित किया है। उन्होंने राज्य और देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने एवं विकसित करने के लिए साझेदारी की इच्छा जताई है।

फीफा विश्व कप में भारत का पहला मैच अमेरिका से
अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अमेरिका के साथ हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने अमेरिकी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश। हालांकि मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा लेकिन उम्मीद की जा रही है टूर्नामेंट में भारतीय टीम दमदार वापसी कर अपने घर में बेहतर करेंगी।