राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वनकला में एन एस एस शिविर के तीसरे दिन संवारा विद्यालय परिशर

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वनकला में विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेविओं ने सुबह 5:00 बजे उठकर अपनी दिनचर्या का आगाज किया तथा स्वयं सुबह का नाश्ता तैयार कर ठीक 9:00 बजे परियोजना कार्य में अपने विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों श्री हरदेव सिंह व श्रीमती बीना देवी के साथ स्कूल प्रांगण में उगी झाड़ियों की काट छांट प्रांगण में पडे घास फूस की सफाई तथा प्रांगण के साथ लगते नाले को गहरा किया और विद्यालय के साथ लगते सड़क में उगी झाड़ियों को काटने आदि कार्य किया सभी बच्चों का व स्कूल प्रशासन का स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया इसके पश्चात स्वयंसेवी अपने कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में दोपहर का भोजन किया शाम को 6:00 से 7:00 तक बच्चों के साथ विशेष बैठक में अगले कल के लिए कार्यक्रम तय किए गए तथा किन किन बच्चों की मैस में ड्यूटी होगी व कौन बच्चे परियोजना कार्य में भाग लेंगे इस बारे जानकारी दी गई 9:00 बजे से 10:00 बजे तक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की इस प्रकार से एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन का समापन हुआ!