सोलन के जौणाजी रोड़ पर बिजली का ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली बोर्ड ने शायद उसकी कभी सुध नहीं ली है यही कारण है कि शहरवासियों को रौशनी देने वाला ट्रांसफार्मर आज लापरवाही के अँधेरे में डूबा हुआ है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि इस ट्रांसफार्मर को जहाँ स्थापित किया गया है उसकी नींव पूरी तरह हिल चुकी है और यह ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है | जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है | इस बारे में कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है |
मानो बिजली बोर्ड किसी बड़े हादसे की इंतज़ार में है |
क्षेत्र वासियों ने कहा कि जौणाजी रोड पर स्थापित ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है | ट्रान्सफार्मर की नीवं पर बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है | यह दरारें लगातार बढ़ती जा रही है| जिसकी वजह से नीवं पूरी तरह से हिल चुकी है | अगर ज़्यादा बारिश होती है तो यह ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है | इस लिए विभाग को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस बारे में सोचे और इसकी आवश्यक मुर्रमात करवाए | ताकि संभावित घटना को टाला जा सके |