सोशल मीडिया पर फरीदाबाद के एक कपल की कहानी दिल जीत रही है. कथित तौर पर यह कपल एक समय में खुद का प्रिटिंग प्रेस चलाता था. कई लोग उनके यहां काम करते थे, लेकिन अब वक्त ऐसी करवट ली कि अब वो अपना घर राजमा-चावल बेचकर चला रहा है. इंस्टाग्राम यूजर foody_jsv ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस कपल का वीडियो शेयर किया है, जो अब लोगों का ध्यान खींच रही है.
कपल ने जीती मुश्किल हालातों से जंग
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान यह बंद हो गया. फिर, मैंने यह काम करना शुरू किया, क्योंकि दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें पैसे की जरूरत अधिक थी. हम खाना बनाना जानते हैं, इसलिए हमने यही शुरू किया”
राजमा-चावल बेचकर चलातें हैं अपना घर
आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क के किनारे स्टॉल पर अपने ग्राहकों को कैसे राजमा चावल और कढ़ी चावल परोसता है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे शख्स का स्टॉल फरीदाबाद के गेट नंबर 5 के पास ग्रीनफील्ड कॉलोनी के पास मौजूद हैं. वीडियो देखने के बाद फैन्स अपना प्यार लुटा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक राजमा-चावल बेचने से कपल की बहुत कमाई नहीं होती है, लेकिन उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो जाती हैं. इस कपल ने जिस तरह से हालातों से जंग जीती है वो समाज के लिए मिसाल है.