सोलन बिजली बोर्ड का बकाया दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | कोविड संकट की वजह से पहले बिजली बोर्ड ने बकाया राशि को लेकर ज़्यादा सख्ती नहीं की थी | लेकिन अनलॉक होने के बाद अब बिजली विभाग ने सख्ती करनी आरम्भ कर दी है | विभाग ने उन सभी लोगों की सूची बना ली है जो बिजली के बिल समय पर जमा नहीं कर रहे है उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे है | यह जानकारी बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने मीडिया को दी | उन्होंने सोलन वासियों से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने बकाया बिल अदा करें अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है |
— बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि सोलन डिविज़िन का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते विभाग को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके चलते अब विभाग डिफॉलटर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | उनहोंने कहा कि पहले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे है अगर वह फिर भी बिल जमा नहीं करेंगे तो उनके मीटर के कनेक्शन काट दिए जाएंगे | उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति समय पर बिल जमा नहीं करवा रहा है उस से विभाग हर माह डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज वसूला जा रहा है | उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की सारी शक्ति बकाया एकत्र करने में लग रही है जिसके चलते विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं | उन्होंने बताया कि सोलन में करीबन 1700 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके है |