सोलन के कंडाघाट में उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में कंडाघाट और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं ने भाग लिया | कार्यशाला की अध्यक्षता उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक राजीव कुमार ने की इस मौके पर खादी बोर्ड के एडीओ जसवीर सिंह भी उपस्थित रहे | |
उन्होंने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करवाया इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं फूड को फूड प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें स्वाबलंबी बनाना है | अधिक जानकारी देते हुए उद्योग विभाग और खादी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फूड प्रोसेसिंग का व्यवसाय आरम्भ करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है l फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए अधिक मात्रा में सब्सिडी भी दी जा रही है उन्होंने बताया कि उन्हें यह उद्योग स्थापित करने के लिए क्या औपचारिकताएं पूरी करनी है बैंक से लोन कैसे लेना है इसकी विस्तृत जानकारी इस कार्यशाला में दी गई |