हमीरपुर, 02 सितंबर : प्रदेश में होने वाले विस चुनावों को देखते हुए इस बार जिला हमीरपुर की पांच विस क्षेत्रों से टिकट के चाह्वानों की संख्या में पहले से ज्यादा बढ़ौतरी हुई जिसका मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि इस बार आवेदकों से नि:शुल्क आवेदन लिए गए हैं। इस बार इन आवेदकों को लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आलाकमान के लिए भी टिकट चाहवानों की बढ़ती संख्या सिरदर्द बन सकती है।
जिले के तीनों विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजेंद्र राणा व इंद्र दत्त लखनपाल के विस क्षेत्रों से एक-एक आवेदक ने अपनी दावेदारियां जताई हैं तथा इन विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को जताया था कि हमारे विस क्षेत्रों से कोई भी आवेदक नहीं होगा। लेकिन इनकी आशाओं पर पानी फिर गया।
नादौन से सुक्खू को आशीष कुमार ठाकुर, वहीं राजेंद्र राणा सुजानपुर से शौर्य चक्र कर्नल विधीचंद लगवाल व बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल को सुभाष चंद्र ढटवालिया ने चुनौती दी है। जबकि हमीरपुर विस से टिकट चाह्वानों की संख्या 21 के लगभग है। वहीं भोंरज विस क्षेत्र से टिकट के चाह्वान 10 हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि भोरंज विस से अजय कुमार, सुरजीत, सुक्रांत भाटिया, शिवानी भाटिया, डॉ रतन चंद डोगरा, डॉ राजीव कुमार डोगरा, नीरज कुमार, बांकु राम कौशल, प्रदीप कुमार भारद्वाज, अनिल चौधरी ने टिकट के आवेदन किया है। वहीं हमीरपुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनीता वर्मा, कुलदीप सिंह पठानिया, राजीव राणा, मोहित चौधरी, देवीदास शहंशाह, नीलम कुमार ठाकुर, राजकुमार शामा, रोहित कुमार शर्मा, शौर्य चक्र कर्नल विधीचंद लगवाल, सुनील शर्मा बिट्टू, रोशन लाल शर्मा, जुगल किशोर ठाकुर, सुरजीत सिंह राणा, अजय शर्मा, राकेश रानी वर्मा, पुरुषोत्तम लाल शर्मा, तेज नाथ तेज, सिकंदर कुमार, रामचंद्र पठानिया, ताराचंद चौधरी, नरेश कुमार ठाकुर व जोगिंदर सिंह ने आवेदन किया है।
राजेंद्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्तमान विधायक तथा अन्य कई पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय शिमला में भी आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि आवेदन की संख्या बढ़ने पर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है, जिसे देखते हुए पार्टी के पदाधिकारी भी काफी उत्साह में हैं इसी कारण आवेदकों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों के आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भेज दिया जाएगा। जार ने इस दौरान आवेदकों से आग्रह किया है कि जिसको आलाकमान हाथ का चिन्ह देगी, उसके साथ सभी एकजुटता के साथ कार्य करें ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार काबिज हो सके।