अगर दिमाग की धार चेक करनी हो, उसे जीनियस बनाने की कोशिश करनी हो, और बनना हो सुपर जेंटल जीनियस तो उसके लिए आपको ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों का सामना करना ही पड़ेगा. जी हां, आंख और दिमाग को भ्रम में डालने वाली ये चुनौतियां सुलझाकर लोग अपने दिमाग को न सिर्फ धार दे सकते हैं बल्कि तेज आंखों को भी परख सकते हैं. अपने इन्हीं खासियतों के चलते ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद होती है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में तीन तीन चेहरों को खोजने की चुनौती दी गई है है. जहां दो चेहरे तो आपको बिना किसी मुश्किल मेहनत के साफ-साफ सामने ही दिख जाएंगे. लेकिन तीसरे चेहरे को खोजना आसान नहीं होगा. हालांकि आके पास 30 सेकेंड का वक्त है खुद की तेज़ दिमाग का प्रमाण देने के लिए.
तस्वीर में खोजने है तीन-तीन चेहरे
स्केच जैसी दिखाई दे रही हैं तस्वीर में आपको बाईं तरफ बुजुर्ग शख्स और दूसरी तरफ एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी जाएगी. दोनों आमने सामने चेहरा किए हुए हैं. इस तस्वीर में तीन तीन चेहरों को खोजने के लिए कठिन चुनौती दी गई है. जिसे पूरा कर पाने में 1% से कम लोग ही सफल हो पाए हैं. मुश्किल ये है कि दो चेहरे तो आपको तस्वीर में पहली नजर में ही साफ साफ दिखाई दे जाएंगे. लेकिन तीसरे चेहरों को खोजने में आपको अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ेगी. लेकिन अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो सूपर जीनियस कहलाएंगे. तीसरे चेहरे की तलाश के लिए 30 सेकंड का वक्त मिला है.
भ्रम वाली छवि में 2 चेहरे हैं सामने मगर तीसरे की तलाश में घूम गया दिमाग
हाथों के बीच लेटा हुआ दिखा तीसरे आदमी का चेहरा
अगर अब तक आपको तीसरा चेहरा नहीं मिला है, तो आपको बता दें की वह तस्वीर में ही है. गौर करेंगे तो बुजुर्ग शख्स और महिला के बीच में वह चेहरा कहीं नजर आएगा. अगर अभी भी नहीं दिखा चेहरा तो बुजुर्ग शख्स के हाथों पर गौर करिए. दोनों के हाथ जहां जुड़ रहे हैं. वहां एक चेहरे की आकृति उभरती दिखाई देगी. जिसकी आंखें बंद हैं और वो लेटी हुई अवस्था में है. ऐसा लगेगा कि तीसरा इंसान सिर पर पगड़ी बांधे हुए है.