दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को बीच सड़क मारी गई गोली, हालत गंभीर

Indiatimes

जापान से आ रही एक बड़ी खबर ने इस समय पूरी दुनिया को हिला दिया है. यहां के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को गोली मार दी गई. जिस समय उन्हें गोली मारी गई, उस समय वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे. गोली लगने के बाद शिंजो आबे सड़क पर गिर गए. जिसके बाद कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागे. जमीन पर गिरते हुए उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था तथा उनकी कमीज पर खून लगा हुआ था.

शिंजो आबे को हमलावर ने पीछे से दो गोलियां मारीं 

Shinzo Abe ShotAP

शिंजो आबे को हमलावर ने पीछे से दो गोलियां मारीं, जिसके वह जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान के एक अधिकारी ने बताया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे हमले के बाद वह सांस नहीं ले रहे थे. इसे बाद एयरलिफ्ट करते वक्त उनकी दिल की धड़कने भी बंद थी. वहीं हमले की सूचना के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा व अन्य कैबिनेट मंत्री टोक्यो लौट आए हैं.

हैरान कर देने वाला है यह हमला 

Shinzo Abe ShotAFP

हैरान करने वाली बात ये है कि जापान को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक मना जाता है. ऐसे में यहां एक बड़ी हस्ती पर शर ए आम गोलियां चलना हैरान करने वाला है. बता दें कि जापान में बंदूक नियंत्रण के सख्त कानून लागू हैं. शिंजो आबे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ मीडया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ा.

पकड़ा गया हमलावर! 

बता दें कि शिंजो आबे पर ये हमला तब हुआ जब वह रविवार को होने वाले उच्च सदन के चुनाव के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आबे पर हमले के दौरान कुल दो गोलियां चली थीं. इस हमले में गिरफ्तार संदिग्ध शख्स की उम्र 41 साल है. उसका नाम Yamagami Tetsuya बताया जा रहा है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

बता दें कि शिंजो आबे ने साल 2020 में स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. वह जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले नेता हैं.