300 Kg Onion Price: एमपी में एक किसान को तीन सौ किलो प्याज बेचने पर दो रुपये का भुगतान हुआ है। शाजापुर मंडी में 300 किलो प्याज बेचने पर किसान को दो रुपये मिले हैं। बिल सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है।
शाजापुर: लहसुन के बाद एमपी (MP Onion Seller Farmer) में प्याज की खेती करने वाले किसान खून के आंसू रो रहे हैं। तीन सौ किलो प्याज की कीमत दो रुपये सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे हमारे आसपास तो किसी मंडी में दो रुपये किलो रुपये भी प्याज नहीं मिल रहा है। एमपी किसान को 300 किलो प्याज बेचने पर दो रुपये मिले हैं। यह पूरा मामला शाजापुर जिले का है। किसान को बिल के साथ सारे खर्चे काटकर दो रुपये मिले हैं। कांग्रेस विधायक ने उस बिल को शेयर करते हुए सीएम से सवाल किया है।
दरअसल, एमपी में पिछले दिनों लहसुन फेंकते किसानों का वीडियो वायरल हुआ था। किसान लहसुन इसलिए फेंक रहे थे कि उन्हें रेट नहीं मिल रहा था। अब प्याज की कीमत सुनकर किसानों को रोना आ रहा है। लागत निकलना तो दूर कइयों को बीज की कीमत पर आफत है। सोशल मीडिया पर वायरल बिल के अनुसार देवास जिले के भूदानी के रहने वाले किसान जयराम शाजापुर मंडी में छह कट्टे प्याज बेचे थे। एक कट्टे में 50 किलो प्याज होता है। इस हिसाब से कुल 300 किलो प्याज हुए। 80 पैसे से सवा रुपये किलो तक प्याज खरीदे गए।
इस हिसाब से प्याज की कुल कीमत 330 रुपये हुई। प्याज को मंडी तक लाने के खर्च 280 रुपये और 48 रुपये तुलाई के लगे। 300 किलो प्याज को बेचने पर 328 रुपये का खर्चा आया। इसके बाद किसान को बाकी के पैसे लौटा दिए गए। 330 रुपये में से 328 रुपये को काटने के बाद दो रुपये बचता है। इसके बाद व्यापारी ने किसान को दो रुपये लौटाए हैं। इसमें उपज का खर्च नहीं है। सोशल मीडिया पर किसान के भुगतान का बिल वायरल हो रहा है।
वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार किसानों पर ध्यान दे। सारा खर्च काटने के बाद उनके पास केवल दो रुपये बच रहे। इसके साथ ही मंडी के व्यापारियों का कहना है कि प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं थी। इसकी वजह से कम कीमत मिल रही है। प्रदेश में अभी अच्छे क्वालिटी का प्याज 10 से 15 रुपये किलो मिल रहा है।