राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। प्रवेश की पात्रता रखने वाले छात्रों के लिए महाविद्यालय की वैबसाइट पर ऑनलाइन फार्म और विवर्णिका उपलब्ध होगी। ऑनलाइन फार्म की प्रिंटेड कॉपी और दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ छात्रों को निर्धारित तिथि पर काऊंसलिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है। प्राचार्य डाॅ. रोशन लाल ने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 11-20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 21 जुलाई को प्रथम और 26 जुलाई को द्वितीय मैरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। प्रथम मैरिट लिस्ट के छात्र 22-25 जुलाई तक और द्वितीय मैरिट लिस्ट के छात्र 27-28 जुलाई तक ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने वाले छात्रों को आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की प्रतिलिपि महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि काऊंसलिंग के दौरान समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति जांच के लिए लाना होगा।
काऊंसलिंग की तिथि निर्धारित
स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की काऊंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद मेजर अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, संगीत, पत्रकारिता, गणित बीए, शिक्षा शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य व बी वॉक, टूरिज्म की काऊंसलिंग द्वितीय वर्ष की 15 और तृतीय वर्ष की 16 जुलाई को होगी जबकि 18 और 19 जुलाई को हिन्दी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, लोक प्रशासन, टूरिज्म, भौतिक विज्ञान, गणित बीएससी, जंतु विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, बी वॉक रिटेल मैनेजमैंट के द्वितीय और तृतीय वर्ष की काऊंसलिंग होगी। उन्होंने कहा कि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र काऊंसलिंग से पहले ऑनलाइन फार्म भरना और फीस जमा करवाना जरूरी है।