कोविड महामारी के दौर में दसवीं और बाहरवीं कक्षा के छात्रों की तैयारियों का आंकलन करने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के द्वारा आॅनलाइन किया जा रहा है । आॅनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा को छात्रों ने उपयोगी बताया है । इन परीक्षाओं के दौरान नकल पर रोकथाम के लिए अभिभावक घर पर निरीक्षक की भूमिका अदा कर रहे है तो वही स्कूल के अध्यापक आॅनलाइन छात्रों की गतिविधियों पर नजर रख रहे है । डीएवी स्कूल हमीरपुर के प्रिसिंपल विश्वास शर्मा ने बताया कि छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को सुदृढ करने के लिए आॅनलाइन माध्यम से परीक्षाएं ली जा रही है ताकि आने वाले बोर्ड परीक्षा में छात्र बिना किसी डर के भाग ले सके ।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा मई माह में बोर्ड परीक्षाएं आयोजन के फैसले के बाद हमीरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने छात्रों की तैयारियों का आकंलन करने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरूकर दी है । आॅनलाइन परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए स्कूल इन परीक्षाओं का आयोजन देर शाम कर रहा है ताकि अभिभावक घर पर अपने बच्चें पर नजर रख सके और स्कूल के अध्यापक भी आॅनलाइन माध्यम से हर गतिविधि का निरीक्षण कर रहे है । तीन घण्टे की परीक्षा समय अवधि के पश्चात् छात्रों को आंसरशीट अपलोड करने अतिरिक्त समय भी दिया जा रहा है ।
स्कूल की छात्रा आर्ची ने आॅनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा को सही ठहारते हुए कहा कि इन परीक्षाओं के माध्यम से आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारियों सही आंकलन करने में मदद मिलती है साथ ही अपनी कमियों को सुधारने का भी मौका मिलता है ।
वही अभिभावकों ने स्कूल के आॅनलाइन परीक्षा के निर्णय को सराहा और कहा कि प्री बोर्ड परीक्षाएं छात्रों की तैयारी के लिए अहम होती है और स्कूल ने समय रहते इनका आयोजन किया है । उन्होने परीक्षाओं को शाम के समय अभिभावकों के उपस्थ्तिी में करवाने के फैसले को भी सही ठहराया ।
स्कूल के प्रिसिंपल विश्वास शर्मा ने कहा कि छात्रों की बोर्ड परीक्षओं की तैयारियों को सुदृढ करने के लिए आॅनलाइन माध्यम से परीक्षाएं ली जा रही है ताकि आने वाले बोर्ड परीक्षा में छात्र बिना किसी डर के भाग ले सके । उन्होने कहा कि इस मुश्किल दौर में भी जहां अध्यापक अपने छात्रों के प्रति वचनवद्ध है वही अभिभावकों की भूमिका भी सराहनीय हैं । उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों और अध्यापकों की मेहनत बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम ले कर आएगी ।