नई दिल्ली: बाइक राइडर्स में रफ्तार को लेकर काफी क्रेज रहता हैं. बाइक निर्माता कंपनी भी एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर रही है. लुक और फीचर्स की वजह से ही बाइक की अलग पहचान बनती है. क्या आपको दुनिया की सबसे तेज रफ्तार में चलने वाली बाइक के बारे में पता है? दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये बुलेट ट्रेन से भी तेज चलती है.
जब यह बाइक सड़क पर निकलती है तो लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. इस बाइक में दो नहीं बल्कि चार पहिए दिए गए हैं. यह बाइक दुनिया में केवल 9 लोगों के पास उपलब्ध है.
करोड़ों में है इस बाइक की कीमत
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बाइक की कीमत 35 करोड़ रुपये है. इस बाइक का नाम Dodge Tomahawk है. आज से लगभग 17 वर्ष पहले इस बाइक को नॉन स्ट्रीट लीगल कांसेप्ट के रूप में लोगों के बीच पेश किया गया था. 2003 में नॉर्थ अमेरिका के ऑटो शो में पहली बार इस सुपर बाइक को देखा गया था. इस बाइक की डिजाइन को लेकर भी उस समय खूब चर्चाएं हुई थी.
इतनी रफ्तार से चलती है Dodge Tomahawk
Dodge Tomahawk बाइक की रफ्तार 672 kmph है. आमतौर पर हमारे देश में बाइक अधिकतम 120 की स्पीड में चलती है. वहीं अगर कार की बात करें तो इसे लोग 180 की स्पीड तक चला चुके हैं. इस बाइक में दो आगे और दो पीछे की तरफ पहिए दिए गए हैं. यही वजह है कि इस बाइक से एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत कम है. यह मात्र 2 सेकेंड के भीतर ही 0 से 60 की स्पीड में चलने लगती है. यह बाइक कई रेसिंग कंपटीशन में भी हिस्सा ले चुकी है.