खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है

खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है

खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता है हार उनकी होती है जो मैदान में उतरते ही नहीं यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय लड़के और लड़कियों की मेजर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कहीं 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इन खेलों में करीब 225 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं दो दर्जन सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चे इन खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे आयोजकों द्वारा बताया गया 1 और 2 अक्टूबर को लड़कों 3 और 4 अक्टूबर को लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी इससे पहले खेल प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आयोजकों के साथ साथ छात्र खिलाड़ियों स्थानीय लोगों भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम के उद्घोष के बाद विधिवत फ्लैग मार्च करके मुख्य अतिथि ने इन खेलों की शुरुआत की खेल आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को शाल टोपी एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में आयोजकों एवं स्कूल स्टाफ सदस्यों को इन खेलों के बेहतरीन आयोजन को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह छात्र खिलाड़ी देश का भविष्य है खेलों में आज पूरा भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है 2 दिन पहले गुजरात में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हुआ है प्रदेश स्तर के साथ-साथ राष्ट्र स्तर पर और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं यह तभी संभव हो पाया है जब खिलाड़ियों को हर एक सुविधा उपलब्ध हुई है उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजन प्रदेश से शुरू होकर पूरे देश में खेले जा रहे हैं इसका सारा श्रेय यहां के सांसद एवं देश के खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को जाता है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरा देश खेल क्षेत्र में आगे आये उन्होंने कहा है खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया पूर्व मुख्यमंत्री ने छात्र खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया उन्होंने आयोजकों से कहा कि इन खिलाड़ियों के रहन-सहन एवं खानपान को लेकर विशेष ध्यान रखें किसी भी तरह की कोई कमी इनके आगे ना आए।4 दिनों तक चलने वाली इन खेलों में हॉकी खो-खो बॉक्सिंग जूडो सहित अन्य खेले खेली जाएंगी।