सोलन द्वारा जवाहर पार्क में जल्द होगा ओपन ऑडिटोरियम का निर्माण

 

सोलन। शहर के वार्ड-6 में जल्द ही शिमला की तर्ज पर ओपन थियेटर बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 10,00,000 रुपये का बजट खर्च होगा, जिसमें करीब 250-300 लोगों के लिए बैठने की सुविधा होगी। जल्द ही निगम इसके टेंडर अलॉट कर देगा। वहीं अब जल्द ही ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू कर देगा। जवाहर पार्क में इसके लिए निगम ने पहले ही जगह का चयन कर लिया था। थियेटर बनने से जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका  मिलेगा। वहीं मंच के माध्यम से कलाकार प्रदेश की संस्कृति, परपंराओं के बारे में लोगों को अवगत करवा पाएंगे।
शहर के लिए ओपन एयर थियेटर अपनी तरह का पहला अनुभव है। खुले आसमान के नीचे लोग एक साथ बैठकर कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। थियेटर के बनने से स्थानीय कलाकारों को अधिकतर लाभ पहुंचेगा। शहर में उचित प्लेटफॉर्म नहीं होने के चलते मजबूरन कलाकारों को बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है। लेकिन अब थियेटर के बनने से कलाकारों को अच्छा मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार जवाहर पार्क में बने पानी के टैंक पर थियेटर का मंच बनना है। इसके लिए निगम की ओर से पहले पानी के टैंक की मजबूती जांची जाएगी। जिसके बाद ही इसपर मंच बनाया जाएगा।