सोलन में जहाँ एक और, कोरोना के चलते ,युवाओं के रोज़गार खत्म हो रहे है। वहीँ कुछ युवा है जो, इस कोरोना काल में, अपने आप को स्थापित करने का ,प्रयास कर रहे है। सोलन शहरी कांग्रेस अध्यक्ष ,अंकुश सूद ,उन युवाओं में से ही एक हैं। आज उनके द्वारा सोलन के ,लक्क्ड़ बाज़ार में ,पीज़ा हब खोला गया। जिसका शुभ आरम्भ, सोलन के विधायक , कर्नल धनीराम शांडिल ने किया। शांडिल ने इस मौके पर कहा कि, कोरोना काल के चलते ,हज़ारों लाखों की संख्या में ,युवा बेरोज़गार हुए है। नौकरियां छूटती जा रही है। इसलिए अब आवश्यकता है कि , वह अपने पैरों पर खड़े हो। जिसके चलते और युवाओं को, वह रोज़गार देने वाले बने।
वहीँ अंकुश सूद ने ,इस मौके पर कहा कि ,वह भारत से जुड़े है इस लिए, वह अन्य व्यवसायियों की तरह ,विदेशी उत्पाद को नहीं बल्कि भारतीय पिज़ा , लोगों के लिए ला रहे है। युवाओं के स्वाद को ,ध्यान में रखते हुए ,उनके द्वारा यह पिज़ा ,हब खोला गया है। यह पिज़ा पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक होगा।