जानिए रक्त संचरण के लिए कितना फायदेमंद है योगाभ्यास? किन आसानों से मिलता है लाभ
शरीर में रक्त के संचरण को बढ़ाने के लिए ताड़ासन का अभ्यास बेहतर विकल्प है। ताड़ासन करने से एनर्जी बेहतर होती है और शरीर की मुद्रा में सुधार होता है। इसलिए रोजाना 5-10 मिनट तक रोजाना स्वास्थ्य लाभ के लिए ताड़ासन का अभ्यास करना चाहिए
कैट काऊ पोज का अभ्यास पीठ और स्पाइनल कॉलम में रक्त संचार को बढ़ाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, कैट काऊ पोज के नियमित अभ्यास से शरीर की मुद्रा और संतुलन में सुधार होता है। इसके साथ ही रीढ़ और गर्दन मजबूत होती है और तनाव दूर होता है। शांत मन और रक्त संचार के बेहतर प्रवाह के लिए कैट काऊ पोज का अभ्यास लाभदायक है।
शरीर के रक्त संचरण को बनाए रखने और मस्तिष्क व ऊपरी धड़ में रक्त प्रवाह बढ़ाने के लिए अधोमुख शवासन योग फायदेमंद होता है। योग के नियमित अभ्यास से सिर में रक्त संचार बढ़ता है, जिससे मस्तिष्क की क्षमता बढ़ती है और दिमाग शांत रहता है। शरीर की कई मांसपेशियां सक्रिय बनती हैं। अधोमुख शवासन का अभ्यास हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।