Opening of schools in Solan increased the splendor of schools

सोलन में स्कूल खुलने से स्कूलों की बढ़ी रौनक

हिमाचल के अन्य जिलों की तरह  जिला सोलन में भी  आज से स्कूल खुल चुके है।  आज सुबह से ही स्कूलों में विद्यार्थी आने आरम्भ हो गए थे।  स्कूल प्रशासन द्वारा  विद्यालय में प्रवेश करने से पहले उनका तापमान जांचा गया। उनके हाथ सैनेटाइज़ करवाए गए | उनका पंजीकरण कर उन्हें कक्षा में भेजा गया।  कक्षा में भी उन्हें दूर दूर बिठाया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सके।  काफी महीनों से वीरान पड़े स्कूल आज आबाद नज़र आए।  स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों के चेहरे भी अपने सहपाठियों को देख कर खिले नज़र आए।  जहाँ एक और विद्यार्थी खुश थे वहीँ स्कूल के अध्यापक भी काफी उत्साहित नज़र आए।  

अधिक जानकारी देते हुए बीएल स्कूल के प्रधानाचार्य और  अन्य अध्यापकों ने बताया कि वह सरकारी निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करवा रहे है और सभी नियमों का सख्ती से पालन कर रहे है।  उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बने और वह संक्रमण से दूर रहे इसके लिए स्कूल प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रहा है।  उन्होंने कहा कि बच्चे काफी समय से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।  लेकिन ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाता है और न ही उनकी जिज्ञासाओं को ऑनलाइन माध्यम से शांत किया जा सकता है।  वह स्कूल में आ कर अपने सभी प्रश्नों का उत्तर पा सकते है इस लिए स्कूल लगने बेहद आवश्यक हैं।  उन्होंने कहा कि जहाँ विद्यार्थी स्कूल आ कर बेहद खुश है वहीँ अध्यापक भी बेहद उत्साहित है।