डेढ़ वर्ष बाद जोनल अस्पताल मंडी में शुरू हुए हड्डियों से संबंधित ऑपरेशन

जोनल अस्पताल मंडी में डेढ़ वर्ष बाद फिर हड्डियों से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। हड्डियों के ऑपरेशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सी-आर्म मशीन को अस्पताल प्रबंधन ने तीन लाख रूपए खर्च करके पूरी तरह से ठीक करवा दिया है।

इससे पहले यहां हड्डियों के माइनर ऑपरेशन ही हो रहे थे, जिनके लिए सी-आर्म मशीन की जरूरत नहीं पड़ती थी। अब रीढ़ की हड्डी, घुटना, कंधा, कुहला, टांग, पांव, बाजू, हाथ और अन्य सभी प्रकार के मेजर ऑपरेशन दोबारा होना शुरू हो गए हैं। जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि मशीन को ठीक करने का प्रयास लंबे समय से चला हुआ था, और अब इसे पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल में हाल ही में मेडिकल कॉलेज नेरचौक से नए आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र नेगी ने भी ज्वाइन कर लिया है। इनके आने से अब यहां हड्डी रोग विशेषज्ञों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। लोगों को अब हड्डियों से संबंधित उपचार के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यहीं पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जोनल हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पद भी खाली चल रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज नेरचौक से डॉक्टर यहां आकर ऑपरेशन करवा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले लोगों को हड्डियों से संबंधितऑपरेशनके लिए या तो मेडिकल कॉलेज नेरचौक जाना पड़ता था या फिर नीजि अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। इससे मेडिकल कॉलेज नेरचौक पर भी अधिक दबाव पड़ रहा था। लेकिन अब जोनल हास्पिटल में ही बहुत से लोगों के  ऑपरेशन होने से लोगों को भी राहत मिलेगी, और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा।