जिला मुख्यालय में वीरवार को परिचालक यूनियन नाहन का प्रतिनिधिमंडल उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मिला। इस दौरान उन्होंने मंत्री हर्षवर्धन को परिचालकों की वेतन विसंगति के बारे में अवगत करवाया।
परिचालकों ने मंत्री को बताया कि सन 2006 के बाद परिचालकों को अनदेखा किया जा रहा है। पिछली सरकार ने वेतन विसंगतियों को दूर किए बिना ही नया पे-स्केल लगा दिया है। उन्होंने मंत्री से वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।
मंत्री ने परिचालक वर्ग को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी वेतन विसंगतियों का मुद्दा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व परिवहन मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही वेतन विसंगतियों को दूर कर परिचालक वर्ग को राहत प्रदान की जाए। इस दौरान नाहन यूनियन के महासचिव नवीन ठाकुर, मनमोहन सिंह, जगदीश कुमार, रोशन कुमार व अन्य परिचालक मौजूद रहे।