बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर देश की मीडिया से कई सवाल करती हैं। वो अक्सर उनसे पूछती हैं कि वो कौन हैं और उन्हें क्या हक है जया की जिंदगी में घुसने का। बस जया जी के इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आ गए हैं हम, वो भी एकदम ईमानदारी से।
जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की वो दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से न जाने कई लोगों को दीवाना बनाया है और तो और उनके ज्यादातर किरदार ऐसे हैं, जिनमें भावनाएं और प्यार ही उमड़ते हैं। लेकिन फैंस के लिए ये जानना कितना दुखद हो सकता है कि जिस अदाकारा की सिंप्लिसिटी और हया के वो कायल हुए जा रहे हैं, वो रियल लाइफ में उतनी ही खूंखार हैं। जया बच्चन अगर बस इतनी सी बास समझ गई होतीं, तो आज उनका फैनबेस शायद कुछ अलग होता। जो जया बच्चन अपने एजुकेशन और सिस्टम के तौर-तरीकों पर मीडिया को ज्ञान देती हैं, उन्हें अभी कई चैप्टर्स पढ़ने बाकी रह गए हैं, जो उनके अज्ञानरूपी नेत्रों को खोलने के काम आ सकते हैं।
जया बच्चन का मीडिया को अपरंपार ज्ञान
जया बच्चन (Jaya Bachchan) को अक्सर मीडिया से यह कहते हुए सुना जाता है कि वो उनसे नाखुश हैं या फिर अक्सर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते हैं, जिनमें वो या तो मीडिया पर चिखती नजर आती हैं या फिर उनसे उनकी औकात के बारे में (इनडायरेक्टली) पूछती दिखती हैं। दिग्गज एक्ट्रेस हर वक्त, चलते-फिरते, बोलते-बतियाते बस यही ज्ञान झाड़ती नजर आती हैं कि मीडिया को उनके साथ कैसे पेश आना चाहिए। गुस्सैल जया के तेजतर्रार सवाल
उनका एक हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी तस्वीरें खींचने पर वो सीधे-सीधे पूछ रही थीं कि ‘आप कौन सी मीडिया से हैं?’ उसके बाद जब पपराजी ने उन्हें संयम के साथ बताया तो चौंककर जवाब दिया कि वो तो इन्हें जानती भी नहीं। जया बच्चन बिना सोचे-समझे कभी भी कुछ भी बोल देती हैं। किसी भी रिपोर्टर से कुछ भी पूछ लेती हैं।
जब उस महिला को लगाई थी फटकार साल तो याद नहीं लेकिन इतना याद है कि जया बच्चन की फिल्म लगा चुनरी में दाग की शूटिंग वाराणसी सिटी स्टेशन पर चल रही थी और हम सब कुछ बड़ों के साथ शूटिंग देखने गए थे, जहां जया बच्चन का रानी मुखर्जी के साथ ट्रेन पर एक सीन शूट हो रहा था। वहां उस भीड़ में मौजूद एक महिला थी, जो बाकी लोगों की तरह जया बच्चन की बहुत बड़ी फैन थी। उन्होंने जब चिल्लाकर उन्हें कहा कि जया जी एक बार देख लीजिए। तो प्यारी जया जी ने 50 मीटर की दूरी से उनपर चीखते हुए कहा, ‘ऐ चुप रह। बेवकूफ औरत, एनएजुकेटेड लोग।’ इस बात की गवाह मैं खुद हूं और उस दिन के बाद हर दिन जया बच्चन ने ये साबित किया है कि वो इंडस्ट्री की सबसे बदतमीज अभिनेत्रियों में से एक हैं।
और आप कौन हैं जया बच्चन?
वो अक्सर मीडिया और पपराजी से पूछती हैं कि ‘तुम हो कौन..कौन हो तुम?’ उनसे देश की आवाम पूछना चाहती है कि आप कौन हैं? अमिताभ बच्चन की पत्नी या फिर ऐश्वर्या राय की सास? कैसा लगेगा अगर वही मीडिया वाले किसी दिन पलटकर ऐसे सवाल पूछेंगे आपसे..एक बात तो तय है कि जिस दिन मीडिया ने शराफत से भी आपसे चंद सवाल पूछ लिए जो आप ही की जिंदगी से जुड़े हैं, तो सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी। फिर ‘शट अप..बेवकूफ और साइड हटो’ जैसे सारे शब्द भूल जाएंगी आप।
मीडिया क्या करती है, समझ लीजिए!
जया बच्चन की ये बदसुलूकी आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से चली आ रही है। लेकिन इसपर कभी उनकी बेटी पर्दा डाल देती हैं तो कभी उनकी लाडली पोती इसे हंसकर टाल देती हैं। और कभी-कभी तो खुद बिग बी भी अपनी धर्मपत्नी की इन हरकतों को बड़े प्यार से नजरअंदाज कर देते हैं और इन सबके बीच प्यारी-दुलारी और सम्माननीय जया बच्चन अपने बेवजह के गुस्से मे लिप्त रहती हैं, जो आज तक ये समझ ही नहीं पाईं कि जिस मीडिया से उनका छत्तीस का आंकड़ा है, वही उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग में सबसे बड़ा मीडियम है। जब जया जी को इतनी सी बात समझ नहीं आती तो समझ नहीं आता कि वो कौन से एजुकेशन सर्टिफिकेट की बात करती हैं।
देश की मीडिया की चिंता न करें
खैर, देश की मीडिया कितनी एजुकेटेड है, इसके लिए भले ही किसी को भी किसी प्रमाण की जरूरत ना पड़े लेकिन जया बच्चन का ये ऐटिट्यूड और उनकी ये बातें ये जरूर दिखाती हैं कि उनकी नॉलेज कितनी है और इंडस्ट्री में लगभग अपनी आधी उम्र गुजार चुकीं जया की बुद्धि कितनी डेवलप है। इन सब बातों से परे जया बच्चन की फिल्में और उनके किरदार आज भी उतने ही पाक हैं, जितनी सजगता के साथ उन्होंने इन्हें निभाए हैं। वो एक दमदार एक्ट्रेस हमेशा रहेंगी। इसी सच्चाई के साथ ऊपर लिखी बातें भी जरूरी थीं।