एसबीआई के शेयरों ने हाल ही में अपना 52 हफ्तों का हाई छुआ था.
नई दिल्ली. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पर बुलिश पर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने कहा है कि ये शेयर लगातार आउटपरफॉर्मर बना हुआ है. शेयरखाना के मुताबिक, देश में क्रेडिट डिमांड बढ़ रही है और उसकी कॉस्ट घट रही है. इसका फायदा जाहिर तौर पर देश के सबसे बड़े बैंक को मिलेगा.
इसके अलावा शेयरखान ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर की स्थिति अभी अच्छी दिखाई दे रही है. रिटेल सेक्टर में सुधार आने से भी बैंक के कारोबार में वृद्धि देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि घटती क्रेडिट कॉस्ट के कारण बैंक के रिटर्न अनुपात में सुधार आएगा.
क्या दिया टारगेट प्राइस
एसबीआई पर अपनी बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए मीडियम इसके टारगेट प्राइस में बदलाव कर दिया है. शेयरखान ने एसबीआई को अब 680 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. शेयरखान के अनुसार, पीएसयू बैंक में एसबीआई उसका पसंदीदा स्टॉक है. बैंक के शेयरों को अधिकांश जानकार खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
अभी क्या है शेयरों की स्थिति
शुक्रवार को एसबीई के शेयर 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 550.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पिछले एक हफ्ते में ये शेयर 1.75 फीसदी लुढ़क चुका है. जबकि 1 महीने में इस शेयर में 5.55 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 578 रुपये है. वहीं, इसका 52 हफ्तों का लोग 425 रुपये है. इस शेयर ने अपना हाई 15 सितंबर 2022 को ही छुआ था. अभी ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 2.01 फीसदी नीचे है.
बैंक का वित्तीय प्रदर्शन
मौजूदा शेयर प्राइस पर बैंक का मार्केट कैप 5.06 लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक को 94524 रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 93267 करोड़ रुपये थी. कंपनी का प्रॉफिट जून तिमाही में 7235 करोड़ रुपये का रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7380 करोड़ रुपये था.