पैगंबर पर कमेंट मामले में टी राजा सिंह की जमानत का विरोध, तोड़फोड़ और आगजनी

हैदराबाद. पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक बयान के आरोपी बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की जमानत के खिलाफ हंगामा हो रहा है. विवादित टिप्पणी मामले में पहले बीजेपी विधायक को गिरफ्तार किया गया फिर थोड़ी देर बाद कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दे दिया. टी राजा सिंह ( T. Raja Singh) की रिहाई से आहत लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए. हैदराबाद के चार मीनार पर तैनात पुलिस बल की गाड़ियों पर हमला कर शीशे तोड़े गए. तनावपूर्ण हालत को देखते हुए जगह-जगह पुलिस की तैनाती गई है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, टी. राजा सिंह के घर लौटते ही उनके समर्थकों की भीड़ आवास के बाहर जुट गई. जबकि उनके बयान से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर देर रात तक प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में ‘सर तन से जुदा’ के लगे नारे
हैदराबाद के कई हिस्सों में निलंबित बीजेपी नेता राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लग रहे हैं. पैगंबर मुहम्मद पर सिंह की टिप्पणी से उपजे विरोध के बीच हैदराबाद के शालिबांडा में दुकानें बंद हैं. हैदराबाद की सड़कों पर बुधवार सुबह प्रदर्शनकारियों को सिंह के पोस्टरों को जूते से मारते हुए भी देखा गया.

टी राजा सिंह को सस्पेंड कर 10 दिन में मांगा जवाब
टी राजा सिंह के बयान और उनकी रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए. इन वीडियो में आपत्तिजनक नारे के साथ टी राजा की फांसी की मांग की गई. गौरतलब है कि विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में टी राजा को बीजेपी से निलंबित कर दिया. बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर यह जवाब भी मांगा है कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

आपत्तिजनक बयान का वीडियो जारी किया था
बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में टी राजा सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार की रात को पुराने शहर में धरना भी दिया था.

मुस्लिम संगठनों ने की टी राजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने मंगलवार को तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही धार्मिक हस्तियों की पवित्रता की रक्षा के लिए एक कानून की भी मांग की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने राजा की टिप्पणी को बहुत शर्मनाक और चौंकाने वाला बताया.