शिमला, 21 अक्तूबर : हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार ने OPS लागू कर कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में OPS लागू करने की घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने पर बधाई दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि ” हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में Old Pension Scheme लागू करेंगे। आज भगवंत मान जी ने वादा पूरा किया। पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। New Pension Scheme नाइंसाफ़ी है। पूरे देश में वापिस OPS लागू होनी चाहिए। HP और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहाँ भी OPS लागू करेंगे
बता दें कि OPS हिमाचल में भी एक बड़ा चुनावी मुद्दा है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में OPS लागू करने का वादा किया है तो वहीं आम आदमी पार्टी में भी सरकार बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को OPS की सौगात देने का वादा किया है। ऐसे में प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में OPS लागू होना कहीं ना कहीं हिमाचल के चुनाव पर भी असर डालेगा।