सोलन के धर्मपुर में गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

सोलन के धर्मपुर में गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व आठ नवम्बर को धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया जायेगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर इन दिनो विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में जिला सोलन के धर्मपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुवाई मंे निकाला गया । जिसमें सोलन , कसौली , गढ़वाल , धर्मपुर की संगतों ने शब्द कीर्तन गाकर गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला । नगर कीर्तन में सबसे आगे बैंग पाईपर  बैंड ने नगर कीर्तन में समा बाध वहीं पंचकुला से विशेष रूप से आई हुई गतका पार्टी नें अपने जौहर दिखाये। इस दौरान समूचे धर्मपुर में जगह जगह पर लंगर लगाये गये। वहीं माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। उल्लेंखनीय है गुरूनानक देव जी समरसता का पाठ पडाते रहे है उन्हीं की षिक्षाओ को आगे बढाने के लिए ऐसे आयोजनो को करवाया जाता है। धर्मपुर गुरूद्वारे के प्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि श्री गुरूनानक देव जी के 553 वे प्रकाष पर्व के उपलक्षय पर धर्मपुर बाजार में नगरकिर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें सभी धर्मो के लोगो ने बडचड कर भाग लिया । उन्होंने कहा कि धर्मपुर बाजार से होते हुए नगरकिर्तन सुक्खी जोहडी से होते हुए गुरूद्वारा सहिब में संपन हुआ ।