नियमों का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है। स्कूल के प्रथम दिन की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ सुरक्षा को ध्येय मानते हुए उचित प्रबंध किए गए हैं।स्कूल में कोविड व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यापक पूरी तरह से सजक हो कर कार्य कर रहे हैं।स्कूल के पहले दिन आठवीं और बारवीं कक्षा के छात्रों को बुलवाया गया । जिसमें लगभग 60% से अधिक छात्र स्कूल आये। वहीं दूसरे दिन दसवीं और ग्यारवीं के छात्रों को बुलाया गया है।वहीं अन्य कक्षाओं के लिये ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह ही करवाई जा रही है।
स्कूल में कोविड नियमों के तहत थर्मल चेकिंग, सैनिटाइजेशन के साथ छात्रों को जागरूक करने के लिए अवेयरनेस बैनर भी लगाये गए हैं।स्कूल में हर कक्षा में उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ हर कक्षा में अलग-अलग लंच का समय निर्धारित किया गया है इसके साथ ही स्कूल में आने-जाने के समय में भी निर्धारित अंतर रखा गया है ताकि भीड़ जमा ना हो।स्कूल के पहले दिन डी ए वी धर्मशाला के प्रधाचार्य एस एच खान के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।